IND vs SA 2nd T20I: मुल्लांपुर के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 51 रन से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस मुकाबले में मेहमान टीम का आक्रामक खेल हावी रहा।
साउथ अफ्रीका की धमाकेदार बल्लेबाज़ी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
डी कॉक का तूफानी शो
क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों में 90 रन की विस्फोटक पारी खेली। पारी में 7 छक्के और 5 चौके शामिल हैं। डी कॉक ने रीज़ा हेंड्रिक्स के साथ 38 रन की शुरुआती साझेदारी की। हेंड्रिक्स (8) जल्दी आउट हो गए, लेकिन डी कॉक ने कप्तान एडेन मार्करम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। मार्करम ने 29 रन का योगदान दिया। अंत में डोनोवन फेरीरा 30* और डेविड मिलर 20* ने मात्र 23 गेंदों में 53 रन की नाबाद साझेदारी कर स्कोर 213 तक पहुंचाया। वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल 1 विकेट लेने में कामयाब रहे। दूसरी ओर अर्शदीप सिंह ने 13 गेंदों का एक ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया।
भारत की पारी लड़खड़ाई
214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19.1 ओवरों में 162 रन ही बना सकी। भारत ने 67 रन तक अपने 4 विकेट खो दिए। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ तेजी से आउट होकर पवेलियन लौटे। लगातार अंतराल पर गिरते विकेटों के बीच तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलकर उम्मीदें जगाईं। उन्होंने 62 रन (34 गेंद, 5 छक्के, 2 चौके) की उम्दा पारी खेली और हार्दिक पंड्या के साथ 51 रन की साझेदारी की। हार्दिक 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक ने जितेश शर्मा (27 रन) के साथ 39 रन जोड़े, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। भारत की पूरी टीम 162 पर सिमट गई और मेहमानों ने मुकाबला 51 रन से जीत लिया।
सीरीज का अगला मुकाबला
भारत ने कटक में पहला वनडे 101 रन से जीता था। अब टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगी।














