---Advertisement---

IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट से बाहर; पंत संभालेंगे कप्तानी

On: November 20, 2025 10:05 AM
---Advertisement---

IND vs SA 2nd Test: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज़ और नियमित कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कोलकाता टेस्ट के दौरान उनकी गर्दन में तेज दर्द उठने के बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था और इसके बाद वे दूसरी पारी में भी मैदान पर नहीं उतर पाए थे। गिल पूरी तरह फिट महसूस नहीं कर रहे हैं, इसलिए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है।

कप्तानी फिर संभालेंगे ऋषभ पंत

गिल की अनुपस्थिति में एक बार फिर ऋषभ पंत टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। पहले टेस्ट में भी गिल बाहर थे, इसलिए कप्तानी की जिम्मेदारी पंत पर आई थी। 26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को उपकप्तान होने का फायदा एक बार फिर मिलेगा, और वे लगातार दूसरे मैच में लीडर की भूमिका निभाएंगे।

साई सुदर्शन को मिलेगा मौका?

गिल के बाहर होने से साई सुदर्शन के प्लेइंग XI में शामिल होने की संभावना मजबूत हो गई है। कोलकाता टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई थी और 124 रनों का लक्ष्य हासिल न कर पाने के कारण टीम को 30 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में टॉप ऑर्डर में सुदर्शन की एंट्री टीम को मजबूती दे सकती है।

बीसीसीआई ने दी थी मेडिकल अपडेट

बोर्ड ने बुधवार को जारी बयान में बताया था कि कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल की गर्दन में चोट लगी थी। मैच समाप्त होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद उन्हें निगरानी में रखा गया। अगले दिन छुट्टी मिल गई थी और बोर्ड ने संकेत दिया था कि वे 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे। लेकिन अब मेडिकल टीम की सलाह पर गिल को आराम दिया गया है।

भारत के सामने सीरीज बचाने की चुनौती

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 0-1 से पीछे है। गुवाहाटी में जीत ही भारत को सीरीज बराबर करने का मौका दे सकती है। ड्रा की स्थिति में भी सीरीज दक्षिण अफ्रीका के नाम हो जाएगी।

बावुमा का अजेय कप्तानी रिकॉर्ड दांव पर

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का टेस्ट में रिकॉर्ड बेहद मजबूत रहा है। उन्होंने अब तक कुल 11 टेस्ट में कप्तानी की है—10 में जीत और 1 मैच ड्रा। यानी, बावुमा आज तक एक भी टेस्ट नहीं हारे हैं। टीम इंडिया को सीरीज बचाने के लिए इस अजेय रिकॉर्ड को तोड़ना ही होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now