---Advertisement---

IND vs SA 3rd ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट हराकर जीती सीरीज, यशस्वी जायसवाल का शतक

On: December 6, 2025 9:11 PM
---Advertisement---

IND vs SA 3rd ODI: तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को शानदार अंदाज में मात देकर सीरीज 2–1 से जीत ली। रांची में पहला वनडे जीतने के बाद रायपुर में हार झेलने वाली भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में एकतरफा प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की।

भारतीय बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन

271 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। सलामी जोड़ी ने तेज रन गति से टीम को मजबूत आधार दिया। यशस्वी जायसवाल ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 121 गेंदों पर नाबाद 116 रन ठोके। उनकी पारी में 12 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल थे। रोहित शर्मा ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 73 गेंदों पर 75 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के रहे। विराट कोहली ने विजयी चौका लगाते हुए भारत को जीत दिलाई। उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए और अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े।

भारत ने 39.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और सिर्फ रोहित शर्मा का एक विकेट खोया। साउथ अफ्रीका की ओर से एकमात्र सफलता केशव महाराज को मिली।

गेंदबाजों ने रखी जीत की नींव

इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम 270 रनों पर सिमट गई। टीम की तरफ से सबसे बड़ी पारी क्विंटन डी कॉक ने खेली। क्विंटन डी कॉक ने 106 रन बनाए वहीं टेम्बा बावुमा ने 48 रनों का योगदान दिया‌। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा भी पूरे लय में नजर आए और 9.5 ओवर डालते हुए 66 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

भारत की एकतरफा जीत

निर्णायक मुकाबले में भारत ने खेल पर पूरी तरह पकड़ बनाई और किसी भी मौके पर साउथ अफ्रीका को वापसी का अवसर नहीं दिया। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने यह महत्वपूर्ण सीरीज जीत हासिल की।

यह जीत आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए भारतीय टीम के आत्मविश्वास को और मजबूत करने वाली है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now