---Advertisement---

IND vs SA 3rd T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त

On: December 14, 2025 10:34 PM
---Advertisement---

IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी। शानदार गेंदबाजी के बाद संयमित बल्लेबाजी के दम पर भारत ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का भारतीय कप्तान का फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम की कमर शुरुआत में ही तोड़ दी। मेहमान टीम महज 117 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान एडेन मार्करम ही एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। मार्करम ने 46 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।

साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के शुरुआती तीन विकेट सिर्फ सात रन के स्कोर पर गिर गए। सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स खाता खोले बिना पवेलियन लौटे, जबकि किंटन डिकॉक सिर्फ एक रन और डेवाल्ड ब्रेविस महज दो रन ही बना सके। टीम के कुल आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। निचले क्रम में डोनोवन फरेरा ने 20 रन और एनरिख नॉर्खिया ने 12 रन जोड़कर स्कोर को किसी तरह 100 के पार पहुंचाया।

भारत की ओर से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट चटकाए। वहीं हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली।

118 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की। ओपनर अभिषेक शर्मा ने आते ही तेज रन बटोरते हुए पावरप्ले में ही मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। भारत ने महज पांच ओवर में 60 रन बना लिए। अभिषेक ने 18 गेंदों में 35 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे। वह छठे ओवर में कॉर्बिन बॉश की गेंद पर आउट हुए।

इसके बाद शुभमन गिल ने पारी को संभालते हुए तिलक वर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रनों की अहम साझेदारी की। गिल ने 28 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाए, लेकिन 12वें ओवर में मार्को यानसन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और 34 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। अंत में शिवम दुबे ने महज चार गेंदों में नाबाद 10 रन ठोकते हुए एक छक्का और एक चौका लगाया और भारत को जीत की दहलीज पार करा दी। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 11 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे।

इस शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ मैच अपने नाम किया, बल्कि पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त भी हासिल कर ली। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के सामूहिक प्रदर्शन ने धर्मशाला में मौजूद दर्शकों को पूरा मनोरंजन दिया और भारतीय टीम का आत्मविश्वास अगले मुकाबलों के लिए और मजबूत हो गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now