---Advertisement---

IND vs SA 4th T20I: कोहरे की भेंट चढ़ा भारत–दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20, नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद; टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे

On: December 17, 2025 10:03 PM
---Advertisement---

IND vs SA 4th T20I: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला दर्शकों के इंतजार के बावजूद बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। वजह बना घना कोहरा, जिसने मैच शुरू होने से पहले ही पूरे मैदान को अपनी चपेट में ले लिया।

मैच के निर्धारित समय से पहले ही इकाना स्टेडियम में धुंध छा गई थी। हालात का जायजा लेने के लिए अंपायर्स ने करीब 6 बार अलग-अलग समय पर निरीक्षण किया, लेकिन दृश्यता लगातार खराब बनी रही। खिलाड़ियों और अंपायर्स की सुरक्षा को देखते हुए अंततः रात 9:30 बजे मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया।

सीरीज की स्थिति पर क्या असर?

इस मैच के रद्द होने से सीरीज का फैसला फिलहाल टल गया है। भारत इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है, इसलिए टीम इंडिया यहां से सीरीज नहीं हार सकती। अब सबकी निगाहें सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले पर टिकी हैं।

अहमदाबाद में होगा फैसला

सीरीज का पांचवां और अंतिम टी20 मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

अगर भारत यह मैच जीतता है तो सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लेगा।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के जीतने की स्थिति में सीरीज 2-2 से बराबर पर खत्म होगी।


दर्शकों में निराशा

लखनऊ में बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन कोहरे की वजह से बिना खेल देखे ही उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। लगातार बदलते मौसम ने एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

अब सीरीज का अंतिम मुकाबला ही तय करेगा कि ट्रॉफी किसके नाम जाती है या फिर दोनों टीमों को बराबरी से संतोष करना पड़ेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now