IND vs SA 5th T20I: भारत ने पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 30 रन से शिकस्त देकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। इसके साथ ही भारत ने लगातार आठवीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी कायम कर लिया। शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए, जबकि गेंदबाजों ने दबाव के अहम पलों में शानदार प्रदर्शन किया।
भारत की तूफानी बल्लेबाजी
टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। सलामी जोड़ी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई। छठे ओवर में कार्बिन बॉश ने अभिषेक शर्मा को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। अभिषेक ने 21 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए।
इसके बाद संजू सैमसन ने अपनी लय बरकरार रखी, लेकिन 10वें ओवर में वह 37 रन बनाकर आउट हो गए। संजू ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं सूर्यकुमार यादव इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके और पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
तिलक वर्मा–हार्दिक पांड्या की शतकीय साझेदारी
मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पारी को संभालते हुए रनगति को और तेज कर दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी हुई। हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के जड़ते हुए 63 रन की विस्फोटक पारी खेली। ऑटनील बार्टमैन ने हार्दिक को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया।
इसी ओवर में तिलक वर्मा भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। तिलक ने 42 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की बेहतरीन पारी खेली। अंत में शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कार्बिन बॉश ने दो विकेट लिए, जबकि ऑटनील बार्टमैन और जॉर्ज लिंडे को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका लड़खड़ाया
232 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को क्विंटन डिकॉक और रीजा हैंड्रिक्स ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 39 गेंदों में 69 रन की साझेदारी हुई। हालांकि रीजा हैंड्रिक्स 13 रन बनाकर आउट हो गए।
क्विंटन डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 65 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 17 गेंदों में 31 रन की तेज पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे।
कप्तान एडन मार्करम सिर्फ 6 रन बना सके, जबकि डेनोवन खाता भी नहीं खोल पाए। डेविड मिलर ने 18 रन, जॉर्ज लिंडे ने 16 रन और मार्को यान्सेन ने 14 रन का योगदान दिया, लेकिन रन रेट लगातार बढ़ता गया। अंततः साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी।
सीरीज पर भारत का कब्जा
भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी कर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ मैच बल्कि सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली और टी20 क्रिकेट में अपनी मजबूत स्थिति को एक बार फिर साबित किया।
IND vs SA 5th T20I: भारत ने आखिरी मैच 30 रन से जीता, सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा














