Shubhman Gill: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल कर दिखाया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गिल ने नाबाद 129 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे दिन के दूसरे सत्र में 558 रन बनाकर पहली पारी घोषित की।
गिल की इस धुआंधार पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वेस्टइंडीज के गेंदबाज उनके सामने पूरी तरह बेबस नजर आए। कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद से गिल का खेल लगातार निखरता जा रहा है और अब वे भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार हो चुके हैं।
गिल ने बनाए तीन बड़े रिकॉर्ड
कप्तान के रूप में सबसे तेज 5 टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान सिर्फ 12 पारियों में 5 टेस्ट शतक जड़ दिए हैं। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
एलेस्टर कुक (इंग्लैंड): 9 पारियां
सुनील गावस्कर (भारत): 10 पारियां
शुभमन गिल (भारत): 12 पारियां
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज
गिल ने अब तक WTC में कुल 10 शतक पूरे कर लिए हैं। इस मामले में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
शुभमन गिल: 10 शतक
रोहित शर्मा: 9 शतक
यशस्वी जायसवाल: 7 शतक
भारतीय सरजमीं पर बतौर कप्तान सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
गिल ने नाबाद 129 रन बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।
129* बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली (2025)
128 बनाम ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद (2023)
119* बनाम बांग्लादेश, चेन्नई (2024)
भविष्य का भरोसेमंद कप्तान
शुभमन गिल की यह शतकीय पारी न सिर्फ टीम इंडिया को मज़बूत स्थिति में लेकर आई है, बल्कि भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊर्जा और दिशा भी दी है। उनकी कप्तानी में टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और युवा खिलाड़ियों में जोश दिख रहा है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टेस्ट टीम को भविष्य का स्थिर और सफल कप्तान मिल गया है।














