---Advertisement---

IND vs WI: टीम इंडिया का दबदबा कायम, दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर किया क्लीन स्वीप

On: October 14, 2025 11:24 AM
---Advertisement---

IND vs WI Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। इससे भारत ने वेस्टइंडीज पर लंबे समय से बनाए अपने दबदबे को कायम रखा। अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रन से हराया था, और दिल्ली टेस्ट में जीत के साथ टीम ने सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर लिया।

शुभमन गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीत
दिल्ली टेस्ट की जीत भारत के लिए कई मायनों में खास रही। सबसे बड़ी बात यह है कि यह शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज जीत है। इसके साथ ही टीम ने इस जीत के जरिए अपने हेड कोच गौतम गंभीर को उनके 43वें जन्मदिन पर खास तोहफा भी दिया। गौरतलब है कि गंभीर 14 अक्टूबर 2025 को अपना जन्मदिन मना रहे थे, और भारत की इस जीत ने उनके लिए इसे और भी यादगार बना दिया।

पहली पारी में भारत का जबरदस्त प्रदर्शन


भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की। इस पारी में युवा यशस्वी जायसवाल ने 175 रन और कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद शतक जड़ा, जिससे भारत ने मैच पर पकड़ बना ली।

वेस्टइंडीज की पहली पारी और फॉलोऑन


जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 248 रन ही बना सकी और फॉलोऑन का सामना करना पड़ा। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को दबाव में रखा।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की वापसी


हालांकि, दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने जोरदार वापसी की और 390 रन बना दिए। इस दौरान जॉन कैंपबेल और शे होप ने शतक लगाकर भारत के लिए चुनौती पेश की। इसके चलते भारत के सामने जीत के लिए 121 रन का आसान लक्ष्य रखा गया।

भारत की गेंदबाजी और मैच जीत


भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव सबसे सफल रहे, जिन्होंने पहली पारी में 5 और कुल मिलाकर 8 विकेट अपने नाम किए। रविचंद्रन जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 4-4 जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए।

रन चेज में भारत का आसान सफर


121 रन का पीछा करते हुए भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस दौरान केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाए और टीम को सुरक्षित लक्ष्य तक पहुंचाया।

महत्वपूर्ण उपलब्धि


इस जीत के साथ भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत हासिल की और 378 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में सीरीज जीत का जश्न मनाया। पिछली बार भारत ने 1 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

टीम इंडिया को बड़ा झटका! उप-कप्तान श्रेयस अय्यर आईसीयू में भर्ती, हालत स्थिर लेकिन चिंताजनक

IND vs AUS 3rd ODI: रोहित-विराट की जोड़ी ने मचाया धमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से दी मात

IND W vs NZ W: भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सेंचुरी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, मैथ्यू शॉर्ट और कोनोली चमके; कोहली फिर जीरो पर आउट

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI का सख्त रुख, मोहसिन नकवी को दी चेतावनी; कहा – जल्द वापस करो नहीं तो…

IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज में ‌बनाई 1-0 की बढ़त