IND vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने अक्टूबर में भारत दौरे पर होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टेस्ट सीरीज के जरिए भारत अपने 2025 के घरेलू सत्र की शुरुआत करेगा।
CWI ने ऑलराउंडर रोस्टन चेज को कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वॉरिकन को उपकप्तान नियुक्त किया है। यह दौरा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा होगा।
कब और कहां होंगे मैच
पहला टेस्ट: 2 से 6 अक्टूबर, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट: 10 से 14 अक्टूबर, कोलकाता
टीम में तीन बड़े बदलाव
वेस्टइंडीज ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी टेस्ट टीम में से तीन बदलाव किए हैं।
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपॉल और मध्यक्रम के बल्लेबाज एलिक अथानाजे की वापसी कराई गई है। दोनों को बल्लेबाजी को मजबूती देने के इरादे से शामिल किया गया है।
घरेलू चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर खरी पिअर को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। उन्होंने सीजन में 13.56 की औसत से 41 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट निकाले थे। वह वॉरिकन के साथ मिलकर टीम के दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर होंगे।
किसे मिला आराम
स्पिनर गुडाकेश मोती को इस दौरे से आराम दिया गया है। CWI ने स्पष्ट किया कि यह फैसला उनके काम का बोझ कम करने के लिए लिया गया है, क्योंकि 2026 की शुरुआत में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सहित टीम का व्हाइट-बॉल शेड्यूल बेहद व्यस्त रहेगा।
पिछली भिड़ंत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2023 में हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। खास बात यह है कि 2018 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली है।
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम (भारत दौरे के लिए)
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वॉरिकन (उपकप्तान), केवलोन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खरी पियर, जेडन सील्स।
IND vs WI: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, पूर्व कप्तान क्रेग ब्रैथवेट बाहर

