---Advertisement---

IND W vs AUS W Semifinal: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज, जानें कब और कहां देखें लाइव प्रसारण

On: October 30, 2025 11:33 AM
---Advertisement---

IND W vs AUS W Semifinal: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होगा। मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में जीतने वाली टीम 2 नवंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी। भारतीय टीम जहां इस मैच को जीतकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने के सपने को आगे बढ़ाने उतरेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी अपराजेय फॉर्म को कायम रखते हुए ट्रॉफी के एक और कदम करीब पहुंचना चाहेगा।

30 अक्टूबर को कैसा रहेगा मुंबई में मौसम


तेज बारिश के लिए गुरुवार की सुबह मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिन के शुरुआत में बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है। लेकिन, दोपहर तक मौसम अच्छा होने की उम्मीद है। दोपहर 3 बजे तक जब भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच शुरू होगा। उस वक्त मौसम खेल के लिए आदर्श होगा।

ऑस्ट्रेलिया का शानदार अभियान

7 लीग मैचों में 13 पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंची है और अब तक टूर्नामेंट में कोई टीम उसे मात नहीं दे पाई है। टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही बेहतरीन फॉर्म में हैं, जो भारत के लिए चुनौती बन सकती है।

भारत सेमीफाइनल में संघर्ष के बाद पहुंचा

टीम इंडिया ने लीग स्टेज में 7 मैचों से 7 पॉइंट लेकर नॉकआउट में जगह पक्की की। हालांकि, ग्रुप मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने उस मैच में 330 रन बनाए थे। ऐसे में आज का मुकाबला टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाला है।

लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहाॅटस्टार ऐप


भारत की टीम

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़

ऑस्ट्रेलिया की टीम

जॉर्जिया वोल, फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कुट, हीथर ग्राहम, डार्सी ब्राउन, एलिसा हीली (कप्तान), सोफी मोलिनक्स


भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच यह मुकाबला देशभर के क्रिकेट फैंस को बांधे रखने वाला है। अब देखना होगा कि क्या टीम इंडिया इतिहास रच पाएगी या फिर ऑस्ट्रेलिया अपना दबदबा बनाए रखेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

टीम इंडिया को बड़ा झटका! उप-कप्तान श्रेयस अय्यर आईसीयू में भर्ती, हालत स्थिर लेकिन चिंताजनक

IND vs AUS 3rd ODI: रोहित-विराट की जोड़ी ने मचाया धमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से दी मात

IND W vs NZ W: भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सेंचुरी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, मैथ्यू शॉर्ट और कोनोली चमके; कोहली फिर जीरो पर आउट

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI का सख्त रुख, मोहसिन नकवी को दी चेतावनी; कहा – जल्द वापस करो नहीं तो…

IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज में ‌बनाई 1-0 की बढ़त