---Advertisement---

IND W vs NZ W: भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सेंचुरी

On: October 24, 2025 9:09 AM
---Advertisement---

IND W vs NZ W: भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 53 रनों से मात देकर आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने लगातार तीन हार के बाद जीत की पटरी पर लौटते हुए अंतिम-4 का टिकट कटाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके थे।

मंधाना-रावल की ऐतिहासिक साझेदारी

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतिका रावल (122 रन) के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 212 रनों की साझेदारी की बदौलत 3 विकेट पर 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 39 गेंदों में इस विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए 76 रन की नाबाद पारी खेली।

बारिश के कारण मैच 90 मिनट तक रुका और मुकाबले को 49-49 ओवर का कर दिया गया। मंधाना ने 95 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपना तीसरा विश्व कप शतक जमाया, जबकि प्रतिका रावल ने 134 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के लगाकर विश्व कप में अपना पहला शतक जड़ा।

दोनों खिलाड़ियों की यह 212 रनों की साझेदारी न केवल मौजूदा विश्व कप में किसी भी टीम की सबसे बड़ी साझेदारी रही, बल्कि विश्व कप इतिहास में भारत की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी भी बन गई।

जेमिमा की वापसी और तूफानी पारी

पिछले मैच में बाहर रहने के बाद रोड्रिग्स की टीम में वापसी शानदार रही। उन्होंने 55 गेंदों में 11 चौकों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए और मंधाना-रावल की नींव पर टीम को मजबूत फिनिश दिया।

भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

325 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 8 विकेट पर 271 रन ही बना सकी। कीवी टीम की ओर से ब्रूक हॉलीडे ने सर्वाधिक 81 रन और इसाबेला गेज ने अर्धशतक (50 रन) बनाए। भारत की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके, जबकि अन्य गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी से लगातार दबाव बनाए रखा।

भारत पांचवीं बार सेमीफाइनल में

इस जीत के साथ भारत ने पांचवीं बार आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। टीम ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दो जीत दर्ज की थीं, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। अब न्यूजीलैंड पर जीत ने भारत को सेमीफाइनल की दौड़ में मजबूती से खड़ा कर दिया है।

भारत अब अपने आखिरी लीग मैच में 26 अक्टूबर को बांग्लादेश से भिड़ेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now