---Advertisement---

IND-W vs SL-W 3rd T20I: भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

On: December 27, 2025 9:10 AM
---Advertisement---

IND-W vs SL-W 3rd T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। शानदार गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी भारत की जीत की सबसे बड़ी वजह बनी।


इससे पहले भारत ने विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले दोनों मुकाबले क्रमशः आठ विकेट और सात विकेट से जीते थे।


रेणुका–दीप्ति की घातक गेंदबाजी


भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा की धारदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सकीं और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 112 रन पर सात विकेट खोकर सिमट गई।


श्रीलंका की ओर से हसिनी परेरा ने तेज शुरुआत देने की कोशिश की, जबकि कप्तान चमारी अथापत्थु ने संभलकर खेलना चाहा। लेकिन पांचवें ओवर में दीप्ति शर्मा ने अथापत्थु को मिड-ऑन पर हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया।


इसके बाद रेणुका सिंह ने अगले ही ओवर में कहर बरपाते हुए तीन गेंदों के भीतर हसिनी परेरा और हरशिता समरविक्रमा को पवेलियन भेज दिया। एक समय श्रीलंका का स्कोर 32/3 हो गया और वहां से टीम दबाव में आ गई।


इमेशा दुलानी (27 रन) और कविशा दिलहारी (20 रन) के बीच 40 रनों की साझेदारी जरूर हुई, लेकिन वह टीम को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंचा सकी। रेणुका सिंह ने 4/21 के शानदार आंकड़े दर्ज किए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 3/18 विकेट अपने नाम किए।


दीप्ति शर्मा का ऐतिहासिक रिकॉर्ड


बीमारी के कारण दूसरा मैच मिस करने के बाद वापसी कर रहीं दीप्ति शर्मा ने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया। वह T20I और ODI दोनों फॉर्मेट में 150 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बन गईं।


टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके विकेटों की संख्या अब 151 हो गई है। कुल 333 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के साथ दीप्ति महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बन गई हैं।


शेफाली का तूफान, भारत की आसान जीत


112 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। स्मृति मंधाना सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुईं, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स भी नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि, इसका टीम पर कोई असर नहीं पड़ा।


शेफाली वर्मा ने एक बार फिर अपना आक्रामक अंदाज दिखाते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो उनके टी20 करियर का 13वां और लगातार दूसरा अर्धशतक रहा।


शेफाली ने 42 गेंदों पर नाबाद 79 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें शानदार चौके और छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया।


भारतीय टीम ने महज 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया।


अब चौथे मुकाबले पर नजर


भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला इसी मैदान पर रविवार को खेला जाएगा। अजेय बढ़त के साथ भारतीय टीम का आत्मविश्वास चरम पर है, जबकि श्रीलंका की नजर सम्मान बचाने पर होगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now