IND W vs SL W 4th T20I: तिरुवनंतपुरम में रविवार को खेले गए पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 30 रनों से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज में रन बटोरे और निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की इस धमाकेदार पारी की नींव सलामी बल्लेबाजों शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने रखी।
शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और एक छक्का जड़ा। वहीं स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों में 80 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और तीन छक्के निकले। दोनों के बीच हुई तेजतर्रार साझेदारी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर जबरदस्त दबाव बना दिया। अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे।
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई महिला टीम ने भी अच्छी शुरुआत की। टीम ने पावरप्ले के पांच ओवर में ही 58 रन बना लिए। हसिनी परेरा ने 20 गेंदों पर 33 रन की तेज पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने के बाद कप्तान चमारी अटापट्टू ने मोर्चा संभाला। अटापट्टू ने अर्धशतक जमाया और इमेशा दुलानी के साथ मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। अटापट्टू 52 और दुलानी 29 रन बनाकर आउट हुईं।
129 रन पर दो विकेट गिरने के बावजूद श्रीलंका ने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ने की कोशिश जारी रखी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अहम मौकों पर विकेट निकालकर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। श्रीलंका की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। निचले क्रम में निलाक्षी डी सिल्वा ने 23 रन की उपयोगी पारी खेली।
भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि श्री चरणी को एक सफलता मिली। इसके अलावा एक श्रीलंकाई बल्लेबाज रन आउट भी हुई।
इस मुकाबले में श्रीलंका ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले टीम ने दांबुला में मलेशिया के खिलाफ चार विकेट पर 184 रन बनाए थे। वहीं भारतीय महिला टीम का यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले भारत ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 217/4 का स्कोर खड़ा किया था।
कुल मिलाकर, भारतीय महिला टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में दमदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में अपना दबदबा कायम रखा है। अब अंतिम मुकाबले में भारत की नजरें सीरीज को क्लीन स्वीप के साथ समाप्त करने पर होंगी।














