ख़बर को शेयर करें।

झारखण्ड वार्ता

धुरकी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र के गनियारी कला गांव मे जमीन विवादको लेकर भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों के  अनिश्चितकालीन धरना अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी व थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के पलल पर दुसरे दिन गुरुवार को दोनों पक्षों से वार्ताकार धरना को समाप्त कर दिया गया  है.

विदित हो कि उक्त विवादित भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के लिए बुधवार से ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे. ग्रामीण अपने पक्ष सुनते हुए कहा कि  नाया‌ खाता नंबर 292 प्लॉट नंबर 3516, 3517 एवं 3518 रकबा 2 एकड़ 19 डिसमिल भूमि आनाबध बिहार सरकार है.

उक्त भूमि को स्वर्गीय असगर  अंसारी के परिजन अपनी भूमि बात कर दावा करते हैं.जिस पर वे लोग गलत तरीके से अपना भवन निर्माण कर रहे हैं. जो  सरासर गलत है. इधर धरना पर बैठे लोगों का यह कहना है कि प्रशासन के द्वारा‌ उक्त विवादित भूमि से भूमि अवैध दखल कब्जा को हटाए एवं भवन निर्माण कार्य रोके. 

दूसरे पक्ष के स्वर्गीय असगर अंसारी के परिजनों में शबाना बीवी ने कहा कि यह भूमि विवादित नहीं है इस भूमि की पूरी दस्तावेज हमारे पास है हमने भूमि की ऑनलाइन कर लिया है. दोनों पक्षों की बात सुनने पर अंचल अधिकारी ने कहा कि आगामी 10 जुलाई को अनुमंडल पदाधिकारी के पास दोनों पक्ष अपना-अपना दस्तावेज लेकर पहुंचे और दोनों की दस्तावेजों का जांच कर आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल विवादित भूमि पर धारा 144 लागू रहेगा और इस पर कोई निर्माण का नहीं होगा. 

दरअसल मामला यह है कि इस विवादित भूमि की विवाद 12 वर्षों से चलते आ रहा है. लेकिन नतीजा अभी तक कुछ नहीं आया दरअसल इस जमीन को लेकर गत 26 जनवरी को झंडा तोलन करने को लेकर भी विवाद उत्पन्न हुई थी जिसमें पुलिस पर भी हमला हुई थी इसमें कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.

इधर ग्रामीणों का कहना  है कि उक्त भूमि को ऑनलाइन रोकने के लिए हम लोगों ने 8, 2 2022 को तत्कालीन अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह को आवेदन दिया था. लेकिन ग्रामीणों के आवेदन पर गंभीरता से विचरण नही करते हुए उक्त भूमि को 10.2 2022 को ऑनलाइन कर दिया गया. जो गलत है.