---Advertisement---

जमीन विवाद को ले भाकपा माले व ग्रामीणों के अनिश्चितकालीन धरना समाप्त

On: July 5, 2024 12:37 AM
---Advertisement---

झारखण्ड वार्ता

धुरकी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र के गनियारी कला गांव मे जमीन विवादको लेकर भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों के  अनिश्चितकालीन धरना अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी व थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के पलल पर दुसरे दिन गुरुवार को दोनों पक्षों से वार्ताकार धरना को समाप्त कर दिया गया  है.

विदित हो कि उक्त विवादित भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के लिए बुधवार से ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे. ग्रामीण अपने पक्ष सुनते हुए कहा कि  नाया‌ खाता नंबर 292 प्लॉट नंबर 3516, 3517 एवं 3518 रकबा 2 एकड़ 19 डिसमिल भूमि आनाबध बिहार सरकार है.

उक्त भूमि को स्वर्गीय असगर  अंसारी के परिजन अपनी भूमि बात कर दावा करते हैं.जिस पर वे लोग गलत तरीके से अपना भवन निर्माण कर रहे हैं. जो  सरासर गलत है. इधर धरना पर बैठे लोगों का यह कहना है कि प्रशासन के द्वारा‌ उक्त विवादित भूमि से भूमि अवैध दखल कब्जा को हटाए एवं भवन निर्माण कार्य रोके. 

दूसरे पक्ष के स्वर्गीय असगर अंसारी के परिजनों में शबाना बीवी ने कहा कि यह भूमि विवादित नहीं है इस भूमि की पूरी दस्तावेज हमारे पास है हमने भूमि की ऑनलाइन कर लिया है. दोनों पक्षों की बात सुनने पर अंचल अधिकारी ने कहा कि आगामी 10 जुलाई को अनुमंडल पदाधिकारी के पास दोनों पक्ष अपना-अपना दस्तावेज लेकर पहुंचे और दोनों की दस्तावेजों का जांच कर आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल विवादित भूमि पर धारा 144 लागू रहेगा और इस पर कोई निर्माण का नहीं होगा. 

दरअसल मामला यह है कि इस विवादित भूमि की विवाद 12 वर्षों से चलते आ रहा है. लेकिन नतीजा अभी तक कुछ नहीं आया दरअसल इस जमीन को लेकर गत 26 जनवरी को झंडा तोलन करने को लेकर भी विवाद उत्पन्न हुई थी जिसमें पुलिस पर भी हमला हुई थी इसमें कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.

इधर ग्रामीणों का कहना  है कि उक्त भूमि को ऑनलाइन रोकने के लिए हम लोगों ने 8, 2 2022 को तत्कालीन अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह को आवेदन दिया था. लेकिन ग्रामीणों के आवेदन पर गंभीरता से विचरण नही करते हुए उक्त भूमि को 10.2 2022 को ऑनलाइन कर दिया गया. जो गलत है.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर

श्री बंशीधर नगर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, पाँच लोगों पर एफआईआर — 80 हजार रुपये का जुर्माना