---Advertisement---

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने चीन को 1-0 हराया, रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनी टीम इंडिया

On: September 17, 2024 12:59 PM
---Advertisement---

Asian Champions Trophy 2024: एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में मेजबान चीन को 1-0 से हरा दिया। भारतीय टीम की ओर से इकलौता गोल जुगराज सिंह ने किया। भारत की ओर से यह गोल चौथे क्वार्टर में आया। जुगराज सिंह ने मैच के 51वें मिनट में फील्ड गोल दागा। टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन की हैसियत से टूर्नामेंट में उतरी थी। भारतीय टीम ने अजेय रहते हुआ अपना खिताब बरकरार रखा है।

रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनी टीम इंडिया

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब 5वीं बार अपने नाम किया। भारतीय टीम ने इससे पहले 2011, 2013, 2018 और 2023 में यह खिताब जीता था। 2018 में भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता बने थे। इस प्रकार, भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के आठ सीजन में पाँच बार विजेता बनकर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। भारत ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। टीम ने अपने पूल स्टेज के सभी मैच जीते और सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now