ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

WorldCup Semifinal 1: IND vs NZ:- भारतीय टीम ने अपना विजयी अभियान सेमीफाइनल मुकाबले में भी जारी रखते हुए, न्यूजीलैंड टीम को 70 रनों से हराकर वर्ल्डकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कल (गुरुवार) होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले (आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका) के बाद, फाइनल की दूसरी टीम निर्धारित होगी। फाइनल मुकाबला रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत ने बड़ा लक्ष्य दिया तो फैंस को उम्मीद थी कि कीवी रनों के पहाड़ के नीचे दब जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। डेरिल मिचेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। न्यूजीलैंड भले ही हार गया, लेकिन इस बल्लेबाज ने सारी चमक लूट ली। भारत ने विराट कोहली के 50वें शतक और श्रेयस अय्यर की तूफानी सेंचुरी के दम पर 4 विकेट पर 397 रन बनाए थे, जबकि जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 विकेट पर 327 रन बना पाई। इस तरह से भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में न्यूजीलैंड के भूत को भगाने में कामयाबी हासिल की और फाइनल का टिकट कटा लिया। यह भारत की लगातार 10वीं जीत है। मोहम्मद शामी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड से नवाजा गया।