ख़बर को शेयर करें।

पंजाब: जालंधर में इंडियन आर्मी का एक ट्रक हादसे का दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस एक्सीडेंट में आर्मी के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना के बाद सेना के जवान गाड़ी में ही फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया।

सीसीटीवी फुटेज

दरअसल, जालंधर-अमृतसर हाईवे पर जा रहे आर्मी ट्रक में एक 16 टायर ट्रॉले ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद आर्मी ट्रक पलट गया। ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है और सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।