ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

Indian Navy: भारतीय नौसेना ने बुधवार को ओड़िशा के बालासोर स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह एंटी सबमरीन मिसाइल सिस्टम है।

यह स्मार्ट सिस्टम डीआरडीओ (DRDO) ने नौसेना के लिए ही तैयार किया है। यह भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने का काम करेगा और खतरों से बचाएगा। इसके बाद भारतीय नौसेना की समंदर में ताकत और बढ़ जाएगी। यह सिस्टम देश की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा।

इस कनस्तर आधारित मिसाइल प्रणाली में कई उन्नत उप-प्रणालियां शामिल हैं। इसमें दो चरणों वाली ठोस प्रणोद प्रणाली, इलेक्ट्रो मैकेनिकल एक्चुएटर प्रणाली, सटीक जड़त्वीय नेविगेशन प्रणाली आदि हैं। यह प्रणाली पैराशूट आधारित रिलीज प्रणाली के साथ पेलोड के रूप में उन्नत हल्के वजन वाले टाॅरपीडो को ले जाती है। टॉरपीडो एक सिगार के आकार का हथियार होता है, जिसे पनडुब्बी, युद्धक जहाज या लड़ाकू विमान से दागा जा सकता है। यह टॉरपीडो अपने लक्ष्य के संपर्क में आते ही धमाके के साथ विस्फोट हो जाती है। इस मिसाइल सिस्टम के नौसेना में शामिल होने के बाद नौसेना की मेरीटाइम क्षमता काफी बढ़ जाएगी। पनडुब्बी रोधी युद्ध में यह मिसाइल सिस्टम बेहद अहम साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *