India Post Recruitment 2024: भारतीय डाक विभाग में 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए स्टाफ कार ड्राइवर के खाली पदों पर नौकरी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2024 है। पदों की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इन पदों पर चुने गए योग्य उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 19,900 से 63,200 रुपये दिए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा मोटर मैकेनिज्म का काम आना चाहिए। साथ ही कार चलाने का 3 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं सिविल वालंटियर के रूप में भी 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 56 साल तय की गई है।
ऐसे करें अप्लाई
• आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं। • वहां होम पेज पर मौजूद India Post Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें। • वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को मुहैया करायें। डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी को अपलोड करें। • इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
• आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।