---Advertisement---

भारत के डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियन बनकर रचा इतिहास, चीन के ग्रैंडमास्टर को दी शिकस्त

On: December 13, 2024 4:52 AM
---Advertisement---

D Gukesh World Chess Champion: भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश डोमराजू ने गुरुवार को इतिहास रच दिया और उन्होंने 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने खिताब विजेता चीन के डिंग लिरेन (Ding Liren) को 14वें और आखिरी गेम में हराया। वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने के बाद डी गुकेश को 25 लाख डॉलर की इनामी राशि का बड़ा हिस्सा मिलेगा।

18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर, विश्वनाथन आनंद के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। 12 साल बाद किसी भारतीय ने यह खिताब जीता है। इससे पहले विश्वनाथन आनंद के नाम यह खिताब भारत में था, जो उन्होंने साल 2012 में जीता था। गुकेश ने गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड भी तोड़ा है, जिन्होंने 1985 में 22 साल और 6 महीने की उम्र में विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।

गुकेश के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा देश-दुनिया की तमाम हस्तियों ने भी दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज चैंपियन को बधाई दी है।

गुकेश सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम गेम में डिंग लिरेन की गलती के बाद सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने। यह गलती तब हुई जब टाईब्रेक की संभावना बहुत वास्तविक लग रही थी। डी गुकेश ने 14 बाजी के मैच की आखिरी क्लासिकल बाजी जीतकर डिंग लिरेन के 6.5 के मुकाबले जरूरी 7.5 अंक के साथ खिताब जीता। एक समय यह खिताबी मुकाबला टाईब्रेक की तरफ जा रहा था, लेकिन गुकेश ने अपना कॉन्फिडेंस बनाकर रखा और कोशिशें जारी रखीं। आखिरी राउंड में उन्होंने गुकेश ने डिंग लिरेन को चेस की ऐसी चाल में फंसाया कि वह चारों खाने चित हो गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now