---Advertisement---

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की डिजिटल स्ट्राइक, पाकिस्तान सरकार का ऑफिसियल X अकाउंट बैन

On: April 24, 2025 12:42 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: पहलगाम के आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान पर लगातार कार्रवाइयां करता जा रहा है। सिंधु जल समझौता रोके जाने के बाद भारत ने एक और बड़ी कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ की है। मोदी सरकार ने अबकी बार पाकिस्तान पर ‘डिजिटल स्ट्राइक’ किया है। भारत ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स) को भारत में बैन कर दिया है। पाकिस्तान सरकार का एक्स अकाउंट अब भारत में नहीं दिख रहा है।

यह कदम सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के निर्देश के बाद लिया गया है। ब्लॉकिंग का कारण आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह फैसला लिया गया है। पाकिस्तान सरकार का यह X अकाउंट @GovtofPakistan नाम से चलता है और इससे सरकारी घोषणाएं और बयान जारी किए जाते हैं। अब भारत में इसे एक्सेस करने की कोशिश करने पर “Account Withheld” मैसेज दिख रहा है, जिसका मतलब है कि यह केवल लोकल रेगुलेशन के तहत ब्लॉक किया गया है, पूरी तरह से डिलीट नहीं किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now