हांगझाऊ: एशियन गेम्स (Asian Games) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है, भारत ने पहली बार एशियन गेम्स में 100 पदक जीत लिए हैं ꫰ आज भारत के पदकों की संख्या 100 के पार हो गई है ꫰ एशियन गेम्स में 14वें दिन की शुरुआत भी भारत के लिए अच्छी रही है ꫰ भारतीय खिलाड़ियों ने मेडल्स की झड़ी लगा दी ꫰ 13वां दिन भारत के लिए शानदार रहा ꫰ भारत ने पिछली बार की चैंपियन जापान को हराकर 9 साल बाद हॉकी में एक स्वर्ण पदक जीता ꫰ हॉकी टीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्रधानमंत्री ने टीम को बधाई भी दी ꫰
भारत ने हासिल किया 100 मेडल्स वाला लक्ष्य
एशियन गेम्स में इस बार भारत ने रिकॉर्ड मेडल हासिल किए हैं और पदकों की सेंचुरी बना दी है ꫰ इससे पहले भारतीय एथलीट्स ने खेलों के 13वें दिन तक 22 गोल्ड समेत 95 मेडल देश की झोली में डाल दिए और आज 5 पदक जीतकर पदकों शतक पूरा कर दिया ꫰ हांगझाऊ एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड बनाया ꫰ ‘इस बार 100 पार’ का लक्ष्य लेकर चीन पहुंचे भारतीय एथलीट्स ने 100 से ज्यादा पदक हासिल कर लिए ꫰
जान लें कि एशियन गेम्स के 13वें दिन भारत ने हॉकी में गोल्ड समेत 9 पदक जीतकर मेडल टैली 95 तक पहुंचा दी थी ꫰ सौ पदकों का पार होना इसलिए तय था क्योंकि कई स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट्स फाइनल में थे, बस मेडल का रंग तय होना बाकी था, और आज सुबह 5 पदक जीतकर भारत ने पदकों की संख्या को 100 के पार पहुंचा दिया ꫰
पहली बार जीते 20 से ज्यादा गोल्ड
गौरतलब है कि क्रिकेट में मेडल आना तय है क्योंकि भारतीय टीम फाइनल खेल रही है ꫰ एक और पदक बैडमिंटन से मिलेगा क्योंकि पुरुष युगल में सात्विक-चिराग की जोड़ी फाइनल में पहुंच गई है ꫰ यानी भारत को कम से कम 102 पदक मिलने तय हैं ꫰ एशियन गेम्स के इतिहास को देखें तो भारत ने पहली बार पदकों का शतक पूरा किया है ꫰ इसके अलावा ये भी पहली बार है कि भारतीय एथलीट्स ने 20 से ज्यादा गोल्ड मेडल देश की झोली में डाले हैं ꫰
एशियन गेम्स में बढ़ा भारत का कद