---Advertisement---

रांची के रातू में अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत; एक घायल

On: September 7, 2025 10:51 PM
---Advertisement---

रांची:  राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रातू के झखराटांड़ इलाके में अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झखराटांड़ में कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर कुछ अपराधी वहां पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। गोलीबारी के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।


रातू थाना प्रभारी रामनरायण ने बताया कि मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक चतरा जिले के टंडवा का रहने वाला बताया जा रहा है। घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।


घटना की सूचना मिलते ही रातू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन अपराधी फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now