रांची: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रातू के झखराटांड़ इलाके में अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झखराटांड़ में कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर कुछ अपराधी वहां पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। गोलीबारी के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
रातू थाना प्रभारी रामनरायण ने बताया कि मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक चतरा जिले के टंडवा का रहने वाला बताया जा रहा है। घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही रातू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन अपराधी फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।