गढ़वा:शिवालय कंस्ट्रक्शन साइट पर अंधाधुंध फायरिंग,दहशत
गढ़वा: जिले के हूर गांव में शिवालय कंस्ट्रक्शन साइट पर अपराधियों की दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मचा हुआ है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। इस संदर्भ में शिवालय कंस्ट्रक्शन की ओर से अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। घटना की पुष्टि जिला एसपी दीपक कुमार पांडे ने की है।पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि बाइक पर लोग आये थे।वहां पहुंचने पर उन्होंने मुंह बांधकर गोली चालन की घटना को अंजाम दिया है।संवेदक तथा अन्य लोगों से पूछताछ की गयी है। उन्होंने बताया कि इससे पहले कोई धमकी या अन्य किसी तरह की कोई बात नहीं हुई है।एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।
सूत्रों का कहना है कि शिवा कंस्ट्रक्शन का छोटा सा कैंप है जहां पुल निर्माण का काम चल रहा है। बताया जा रहा है की दो बाइक पर सवार चार अपराधी मौके पर पहुंचे और फायरिंग कर दहशत फैला दी।
हालांकि फायरिंग की घटना में जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। घटना का कारण रंगदारी की मांग की भी संभावना है। इसके पीछे एक बड़े गैंगस्टर का नाम भी आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -