गढ़वा:- पॉलिटेक्निक के सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को सिविल ब्रांच के विभागाध्यक्ष अभिनवकांत के द्वारा औद्योगिक दौरा कराया गया। जिसमे छात्रों को भीम बराज के साथ इंद्रपुरी डैम ले जाया गया और डैम के बारे में बताया गया कि किस तरह यह डैम काम करता है और इस से किस प्रकार लाभ होता है। इससे निकलने वाला पानी किस तरह काम आता है। अभिनवकांत और सोनू सर ने छात्रों का मार्गदर्शन कराया साथ ही बताया कि भविष्य में अच्छा और सच्चा इंजिनियर कैसे बनें।
इसमें उपस्थित छात्र आयुष कुमार, सिद्धू कुमार प्रजापति, बरूण कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, साहिल कुमार, बिकलेश कुमार, आशीष , आलोक कुमार, चंदन, रवि रंजन, अंकित, अमित, राहुल, अजित, और अधिक संख्या में छात्र मौजूद थे।
सिविल इंजीनियरिंग, आजकल के आधुनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और हमारे जीवन की संरचनाओं, आवश्यकताओं को आसान और सुरक्षित बनाती है। इसी तरह हमारे देश का उज्जवल भविष्य बने रहे। हमारा देश, दुनिया के टेक्निकल जीवन में बहुत तेजी से बुलंदी की ओर बढ़ती रहें।