INDW vs SLW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आख़िरी T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 15 रनों की शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज़ पर 5-0 से कब्ज़ा जमा लिया। यह पहला मौक़ा है जब श्रीलंकाई महिला टीम को किसी T20I सीरीज़ में 5-0 से हार का सामना करना पड़ा, वहीं भारत ने तीसरी बार किसी द्विपक्षीय T20I सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने का कारनामा किया।
शुरुआती झटकों के बावजूद भारत की मज़बूत वापसी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज़ शेफ़ाली वर्मा (5 रन) बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पवेलियन लौट गईं। लगातार तीन अर्धशतक जड़ चुकी शेफ़ाली इस मैच में लय बरकरार नहीं रख सकीं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रही 17 वर्षीय जी कमालिनी भी अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सकीं और 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गईं। शुरुआती दबाव के चलते भारत ने महज़ 77 रन पर अपने पांच अहम विकेट गंवा दिए थे।
कप्तान हरमनप्रीत ने संभाली पारी
मुश्किल हालात में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक छोर संभाले रखा और बेहद परिपक्व बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद आक्रामक अंदाज़ में रन बटोरने लगीं।
हरमनप्रीत और अमनजोत कौर के बीच छठे विकेट के लिए 37 गेंदों में 61 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसने भारतीय पारी को नई दिशा दी। हरमनप्रीत 43 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुईं, तब तक भारत का स्कोर 16.5 ओवर में 138 रन तक पहुंच चुका था।
अंतिम ओवरों में अरुंधति रेड्डी का तूफ़ान
डेथ ओवर्स में अरुंधति रेड्डी ने तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 11 गेंदों में नाबाद 27 रन ठोके। उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। भारत ने अंतिम सात ओवरों में 89 रन जोड़ते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 175 रन का मज़बूत स्कोर खड़ा किया।
श्रीलंका की लड़खड़ाती शुरुआत
176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा, जब कप्तान चमरी अटापट्टू सस्ते में आउट हो गईं। इसके बाद इमेशा दुलानी और अनुभवी हसिनी परेरा ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 56 गेंदों में 79 रनों की शानदार साझेदारी की।
इस दौरान इमेशा दुलानी ने अपने करियर का पहला T20I अर्धशतक भी पूरा किया, लेकिन अर्धशतक के तुरंत बाद वह अमनजोत कौर का शिकार बन गईं।
दबाव में बिखरी श्रीलंकाई टीम
हसिनी परेरा ने अर्धशतक जमाकर संघर्ष ज़रूर किया और कुछ आकर्षक शॉट भी लगाए, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। बढ़ता रन-रेट और भारतीय गेंदबाज़ों की कसी हुई लाइन-लेंथ ने श्रीलंका को मैच में वापसी का मौक़ा नहीं दिया।
दीप्ति शर्मा का रिकॉर्ड
भारत की ओर से गेंदबाज़ी में दीप्ति शर्मा ने एक विकेट झटका और इसके साथ ही वह महिला T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन गईं, जो इस जीत को और भी खास बनाता है।
15 रनों से भारत की जीत
अंततः श्रीलंकाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में लक्ष्य से 15 रन पीछे रह गई और भारत ने मुकाबला जीतकर सीरीज़ पर 5-0 से ऐतिहासिक क्लीन स्वीप पूरा किया।














