जम्मू-कश्मीर: उरी सेक्टर में चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों के शव, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
शनिवार को नियंत्रण रेखा के पास बसग्रेन गांव के आसपास 4-5 आतंकियों का एक समूह घुसपैठ की फिराक में था। जिनको सुरक्षाबलों ने चुनौती दी जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर कर दिए गए। तलाशी अभियान के दौरान सेना के जवानों ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया। आतंकी समूह के बचे हुए अन्य सदस्यों की खोजबीन जारी है। इस अभियान को ‘ऑपरेशन बजरंग’ नाम दिया गया है।