प्रयागराज: उत्तर प्रदेश से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के बाहर एक लावारिस बुजुर्ग महिला की लाश मिली है। महिला की मौत तीन दिन पहले हुई थी। महिला ने मदद की आस में तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
दरअसल अस्पताल परिसर में सर्जिकल वार्ड के बाहर एक बुजुर्ग महिला का शव निर्वस्त्र पड़ा था जिस पर कीड़े रेंग रहे थे, बताया गया कि दो दिनों से पड़े शव की किसी ने सुध नहीं ली। इस कारण उसमें से दुर्गंध उठने लगी थी। अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों के मुताबिक, वृद्धा बीते तीन दिनों से वार्ड के बाहर शेड के नीचे जमीन पर पड़ी थी। वह चलने-फिरने में असमर्थ थी। आसपास से गुजरने वालों से वह मदद की आस लगाए बैठी रही लेकिन किसी ने पानी तक नहीं दिया। अंत में उसकी सांसें थम गई। तब भी कोई नहीं आया। जमीन पर लावारिस शव के कारण कीड़े तक चलने लगे। जब लोगों ने शव से दुर्गंध की शिकायत की तो शनिवार की शाम अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। फिर वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है।