---Advertisement---

सरस्वती विद्या मंदिर की शैक्षणिक गतिविधियों का किया निरीक्षण,विद्यालय की सुव्यवस्थित व्यवस्था को देख दिया विद्यालय परिवार को दिया धन्यवाद

On: August 31, 2024 4:21 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– झारखंड विद्या विकास समिति द्वारा श्री बंशीधर नगर में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को प्रांत मुख्यालय के निर्देशानुसार गठित निरीक्षण टीम ने विद्यालय का निरीक्षण किया। इससे पूर्व निरीक्षक ओंकारनाथ सहाय, प्रधानाचार्य शिव बालक सिंह एवं विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल ने संयुक्त रूप से वंदना के दौरान भारत माता, ओम एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर निरीक्षण का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने वंदना सभा में सभी निरीक्षकों का परिचय कराया। अभिभावक चंदन कुमार एवं धीरेंद्र कुमार द्वारा निरीक्षकों को सम्मानित किया।

विद्यालय की सुव्यवस्थित व्यवस्था को देख दिया धन्यवाद

निरीक्षण के दौरान टीम ने अलग-अलग कक्षाओं में पहुंचकर विभिन्न आचार्य – दीदी जी के अध्यापन कौशल, कक्षा और विद्यालय की साज सज्जा, अनुशासन विद्यालय व्यवस्था,भैया बहनों के पठन-पाठन अनुशासन तथा संपूर्ण विद्यालय व्यवस्था, कक्षा की साफ सफाई शैक्षिक गतिविधि, बच्चों के स्वच्छता व कार्यालय कार्यों संबंधित समेत कई अन्य बिंदुओं का गहनता  पूर्वक निरीक्षण किया गया। टीम ने विद्यालय प्रारंभ से लेकर अवकाश तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विद्यालय के आचार्य एवं दीदी जी के साथ बैठक कर शिक्षा से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षक कौन है विद्यालय की सुव्यवस्थित व्यवस्था को देखकर विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया।

बच्चे को अच्छी शिक्षा देना विद्यालय का मुख्य उद्देश्य : ओंकारनाथ

निरीक्षण के दौरान निरीक्षक ओंकारनाथ सहाय छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे मूर्तिकार एक बेडौल पत्थर तराश कर देव मूर्ति का रूप देता है वही कार्य विद्या मंदिर में आचार्य दीदी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए करते हैं। उन्होंने बताया कि देशभर में विद्या भारती द्वारा विद्यालयों का वर्ष में एक बार गहन निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का उद्देश्य ऐसे भैया बहनों का निर्माण करना है, जिनका उद्देश्य राष्ट्रहित हो और बच्चे अच्छी शिक्षा पाकर अपने माता-पिता की सेवा करने के साथ-साथ राष्ट्र की भी सेवा करें।

प्रधानाचार्य शिव बालक सिंह एवं विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल ने स्थानीय निवासियों से अपने बच्चों को सरस्वती विद्या मंदिर की शिक्षा दिलाए जाने का आवाह्न करते हुए कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखार कर सिरमौर बनाकर उनके भविष्य को सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा किया विद्यालय नहीं एक मंदिर है,यहां से निकलकर लोग आईएएस, आईपीएस, वैज्ञानिक, डॉक्टर एवं अन्य अधिकारी बनकर देश सेवा करते हैं। इस विद्यालय का विकास होना बहुत जरूरी है।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

मौके पर सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, नंदलाल पांडेय,अविनाश कुमार, नीरज सिंह, कृष्ण कुमार पांडेय,अंकित जैन, सत्येंद्र प्रजापति, प्रदीप कुमार गुप्ता, उमेश कुमार, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, कृष्ण मुरारी, नीति कुमारी, सुप्रिया कुमारी, आरती श्रीवास्तव, रेनू पाठक, तन्वी जोशी, सलोनी कुमारी आदि मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर