---Advertisement---

माॅल में काजू की चोरी करते पकड़ा गया दारोगा का बेटा, पुलिस ने भेजा जेल

On: August 20, 2024 3:44 AM
---Advertisement---

Patna: पटना पुलिस ने एक दारोगा के बेटे को मॉल से आधा किलो काजू का पैकेट चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दारोगा के बेटे के साथ उसके एक दोस्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तारी की जानकारी उसके दारोगा पिता को दे दी है।

दरअसल, 14 अगस्त को भोजपुर के आरा में तैनात एक दारोगा का बेटा अपने दोस्त के साथ शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार स्थित स्मार्ट बाजार मॉल में गया था। जहां दारोगा के बेटे और उसके दोस्त ने आधा किलो काजू का एक पैकेट चोरी कर लिया था। जैसे ही दोनों मॉल के एग्जिट प्वाइंट पर पहुंचे डिटेक्टर मशीन ने दारोगा के बेटे और उसके दोस्त की चोरी पकड़ ली। जिसके बाद काजू का पैकट चुराने के आरोप में मॉल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दारोगा के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें