---Advertisement---

गढ़वा: डीसी के जनता दरबार में 30 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई, दिए समाधान के निर्देश

On: July 18, 2025 1:30 PM
---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव ने समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। उन्होंने आज के जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडो से आये लोगों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी तथा उसके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देशित किया।

जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

सर्वप्रथम प्रखंड केतार के ग्राम केतार से आये ठुरामन साह ने अपना आवेदन देते हुए बताया कि उनकी भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन खेती की जा रही है रोकने पर उनको जान से मारने की धमकी देते हैं। अतः उन्होंने उपायुक्त से सीओ के माध्यम से उन दबंगों से अपनी जमीन दिलाने हेतु अनुरोध किया।

वहीं खरौंधी से आयी पार्वती देवी ने अपना आवेदन के माध्यम से बताया कि  उनकी शादी 2021 में केतार प्रखंड के निवासी धर्मेंद्र गुप्ता से हुई। उन्हें एक 3 साल का लड़का है तथा वह पिछले आठ माह से गर्भवती भी हैं। उनके पति एवं ससुर लड़ाई झगड़ा कर के उन्हें घर पर छोड़कर कहीं भाग गए हैं। उन्होंने उपयोग से न्याय दिलाने की मांग की।

मेराल प्रखंड के ग्राम अधौरी से आई उदासी देवी ने अपने आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को बताया कि गाय सेड का पैसा भेंडर को अभी तक नहीं मिला है जबकि 5 साल पहले ही यह सेड बनया जा चूका हैं, पूछने पर बताया जाता है कि अभी पैसा नहीं आया है आने के उपरांत भेंडर को पैसे का भुगतान कर दिया जाएगा। अत: उन्होंने उपायुक्त से भेंडर का पैसा दिलवाने हेतु अनुरोध किया।

वहीं प्रखंड गढ़वा से आई ममता देवी ने बताया कि वह एक गरीब महिला है और वह एक झोपड़ी के मकान में रहती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वप्रथम आवेदन किया था जिसे किन्हीं कारणों से रिजेक्ट कर दिया गया। इसके उपरांत उन्होंने अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन दिया, किंतु ग्रामसभा में पारदर्शिता नहीं होने की वजह से उन्हें पुनः लाभ से वंचित कर दिया गया। अतः उन्होंने उपायुक्त से इसकी जांच करते हुए आवास योजना से लाभान्वित करने हेतु अनुरोध किया।

इसी तरह आज के जनता दरबार में 30 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनके समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारियों व विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now