---Advertisement---

महुआडांड़ थाना क्षेत्र में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

On: July 7, 2024 3:46 PM
---Advertisement---

महुआडांड़ (लातेहार): थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित आईआरबी कैंप के समीप लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देशानुसार महुआडांड़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें दो पहिया, चार पहिया व सभी तरह की वाहनों की कागजातों की जांच की गई। साथ ही दो पहिया वाहन में हेलमेट ट्रिपल लोडिंग इत्यादि की जांच की गई। वहीं आए दिन दुर्घटनाओं से बचने के लिए दो पहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट का प्रयोग व चार पहिया वाहन चालकों को हमेशा सीट बेल्ट लगाने का सख्त निर्देश दिया गया। वहीं सभी वाहन चालकों को अपने वाहन के साथ वाहन से संबंधित सभी कागजात को हमेशा अपने साथ रखने को बोला गया।

थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने लोगों से आग्रह किया है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बाइक मोटर साइकिल चलाने के लिए ना दें। अगर वाहन चैकिंग अभियान के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पकड़े जाने पर विधि सम्मत उचित कानूनी कार्रवाई किया जायेगा। सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट के दर्जनों मोटरसाइकिल बाइक जबत की। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक रमाकांत कुमार गुप्ता, जिला पुलिस बल, साथ में आईआरबी के जवान मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now