जमशेदपुर:झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी मोर्चा ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए कहां कि भरी गर्मी में बारिश की फुहार जैसा लगा पर जमीनी हकीकत से रूबरू होने पर भी गर्मी और ठंडा का सही पता चलेगा। फिर भी हम स्वागत के साथ शिक्षा के विकास के लिए पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं। शिक्षक समाज और देश की भलाई के लिए हमेशा जागरूक और तत्पर रहते हैं।
अब सरकार पर है कि जल्दी नामांकन के साथ इंटरमीडिएट कॉलेज की स्वीकृति जैक से ली जाए हमारी सेवा का सामंजन हो, नियमितीकरण हो। हमें उचित वेतन और भत्ता दिया जाए। हम सरकार की आगामी कदम की प्रतीक्षा में है, इसके बाद मिल बैठकर संघ के अगले कदम पर विचार करेंगे। काला बिल्ला के निर्णय को स्थगित किया जाता है।
इसके साथ ही हम हमारे संघर्ष में साथ देने वाले माननीय राज्यपाल, विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि एवम मीडिया सदस्य के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
संघ के सभी पदाधिकारी तथा साथी सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हैं।