ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): एक समय में कहा जाता था कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब परंतु आज के दौर में यह कहावत सार्थक साबित होता नहीं दिखाई देता है अभी के समय के अनुसार खेल जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है इस बात को लगातार सरकार के द्वारा एवं प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा जागरूक करने के प्रयास किया जा रहे हैं इसी क्रम में अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छे-अच्छे टूर्नामेंट के आयोजन किया जा रहे हैं जिससे लोगों में खेल के प्रति जागरूकता आए।

बीते बुधवार को मझिआंव नपं क्षेत्र के खजूरी गांव स्थित ढाबी खेल के मैदान में नया सवेरा, नया उजाला क्लब के तत्वावधान में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी एवं युवा समाज सेवी मारुत नंदन सोनी के द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में मझिआंव प्रखंड के पुरहे बनाम बरडीहा प्रखंड के लोका गांव की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में लोका की टीम ने पुरहे को 0-4 गोल से हराकर प्रतियोगिता की चैंपियन बनी। मुख्य अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी एवं कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान किया।


लोका टीम के तेजतर्रार खिलाड़ी दया कुमार को फाइनल मैच का मैन आफ द मैच तथा उपाध्याय सिंह को मैन आफ दी सीरीज का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाकर लाभान्वित होने की जरूरत है। ऐसा करने से ही गांव समाज परिवार का उत्थान हो सकेगा। फाइनल मैच में रेफरी की भूमिका अरविंद कुमार एवं लाइंसमैन की भूमिका कामेश्वर राम व उपेंद्र राम ने निभाई। जबकि कामेंटेटर की भूमिका ललित पांडेय ने निभाई।

आपको बता दें कि इस से पहले भी नया सवेरा नया उजाला के तत्वाधान में इनके द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें अधिकारियों एवं विधायक नरेश सिंह के द्वारा इनकी खूब तारीफ़ हुई थी।

साथ ही कुछ दिन पहले मोरबे गांव में भीम बराज के पास गुलाब गार्डन में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखी गई साथ ही सभी ने आयोजनकर्ताओं का प्रशंसा भी किया।