---Advertisement---

इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन AI इंटेलिजेंस:रिसर्च ट्रेंड्स इमर्जिंग टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन आज से

On: September 26, 2024 1:32 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय सरायकेला जो एजुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट के अधीन एक शिक्षण संस्थान है। संस्थान के तत्वाधान में “International Conference on Artificial Intelligence Research trends, emerging technology & innovation विषयक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन 26 सितंबर से शुरू होगा। जो इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में 27 और 28 सितंबर तक चलेगा।


इस बात की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से देते हुए संस्थान के डायरेक्टर आर एन मोहंती ने कहा कि इस कांफ्रेंस के द्वारा हमें ज्ञान और ‌सीखने की क्षमता तथा नवाचार और संचार आदि में मदद मिलेगी। 25.09.2024 को पत्रकार सम्मेलन की अध्यक्षता प्रोफेसर शुक्ला महन्ती, पूर्व कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा एवं महाविद्यालय के निदेशक श्री आर एन महान्ती महाविद्यालय की सचिव श्रीमती (डी) स्वीटी सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष श्री किंशुक महान्ती द्वारा किया जा रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा प्रायोजक इंस्टीच्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय के निदेशक, अध्यक्ष शुक्ला महान्ती आयोजक समिति की अध्यक्ष डॉक्टर स्वीटी सिन्हा, प्राचार्या, इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन में किया जाएगा।

विभिन्न राज्यों से आये समस्त अतिथियों का स्वागत पारंपरिक नृत्य-संगीत द्वा किया जाएगा। दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। साथ ही स्वागत गीत और नृत्य का आयोजन किया गया है। पुष्पगुच्छ तथा साल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

स्वागत भाषण श्री आर एन महान्ती निर्देशक इंस्टीच्यूट फॉर एजुकेशन द्वारा दिया जाएगा। कॉन्फ्रेंस से संबंधित जानकारी डॉक्टर शुक्ला महान्ती द्वारा दिया जाएगा। कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिन्दु पर प्रकाश डालेंगे। प्रोफेसर नारायण सी देवनाथ, ईंस्टर्न अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय वियतनाम, विशिष्ट अतिथि श्री दुर्गेश पंत ,डीजी साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी काउंसिल, देहरादून अध्यक्षीय भाषण मुख्य अतिथियों के सम्मान में नोट प्रस्तुत करेंगे श्री हरि कुमार केसरी, डिविजनल कमिश्नर सह कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा।

टेक्नीकत सेशन 1 डॉक्टर टेडीवा इलीसा नवामासवीसाबा (इन्फ्रास्ट्रक्चर यूनिर्वसिटि ऑफ कुवालालम्बपुर मलेशिया) विशेषज्ञ रहेंगे। पेपर प्रस्तुत करेंगे श्री सामेन्द्र दास आर्गनाईजर आइसीएआर राष्ट्रीय इंस्टिट्यूटर फूड एण्ड मोउह दिसेया, अरुगूल सह डाक्टर सुकांता कुमार प्रधान, उडत्रीसा विश्वविद्यालय ऑफ एग्रीकल्चर एच टेक्नालॉजी साथ ही अनेक प्रतिभागियों द्वारा पेपर प्रस्तुत किया गया।

अंत में नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। श्रीमती डॉ. स्वीटी सिन्हा द्वारा समापन भाषण प्रस्तुत किया जाएगा।

द्वितीय दिवस दिनाक 27.09.2024 को टेक्नीकल सेशन के विशेषज्ञ अलयासा पाटरिका, बी डी यूएमपो इंजीनियर पोलीटैकनीक विश्वविद्यालय ऑफ दी फिलीपिन्स, समर्थक प्रो नारायण सी देवनाथ ईंस्टर्न अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वियतनाम। मुख्य अतिथि डॉ. दारा सिंह गुप्ता, एन.एस.एस कोऑर्डिनेटर, कोल्हान विश्वविद्यालय आयोजक प्रो. राजेश तिवारी, प्राचार्य आर.वी.एस. इंजिनियिरिंग कॉलेज, जमशेदपुर झारखण्ड। पेपर प्रस्तुत वी. सुरिया नारायण रथ, भावना कुमारी, हर्षित कुमार, विश्व राज लाल आदि।

टेक्नीकल सेशन 2 पेपर प्रस्तुति डॉ. विश्वम्भर पाठक, बी.आई.टी. मेसरा, जयपुर। डॉ. सतिश बन्द्रा, महेन्द्र विश्वविद्यालय, हैदराबाद। समापन भाषण प्रियंका कुमार द्वारा दिया जाएगा।

तृतीय दिवस दिनांक 28.09.2024 के मुख्य विशेषज्ञ डॉ. दिवानजाल सेरेसटा, उप-प्रधानाचार्य, पोखारा विश्वविद्यालय, फैकल्टी ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नालॉजी, स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग, लेक्नाथ, नेपाल। समर्थक अलमासा पाटरिका, बी. आकानेपा मेटश अनिला इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर पालेटेवनिक विश्वविद्यालय, फिलिपीन्स। पेपर प्रस्तुति अमन तिवारी, पूर्णिमा गर्ग, सुमन कुमार, इंदु कुमारी।

अंतिम दिवस द्वितीय सेशन के मुख्य अतिथि श्री सुनिल कुमार, आई.ए.एस. डायरेक्टर एडिशनल सेक्रेटरी, डिपॉटमेन्ट ऑफ साईन्स एण्ड टेक्नोलॉजी, गर्वन्मेन्ट ऑफ इंडिया। श्री रविशंकर शुक्ला, आई.ए.एस, डिप्टी कमिश्नर, सरायकेला-खरसावाँ।

प्रेस कांफ्रेंस के अंत में कांफ्रेन्स का एक स्मारिका का विमोचन किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया गया। समापन भाषण श्रीमती सिक्की कुमारी द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रीय गान सबों द्वारा गाया गया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन