---Advertisement---

मझिआंव: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रखंड कार्यालय को छोड़कर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हुआ योगाभ्यास

On: June 21, 2024 3:45 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मझिआंव प्रखंड सह अंचल कार्यालय छोड़कर अन्य सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में योगाभ्यास किया गया।

इस अवसर पर थाना परिसर में थाना प्रभारी आकाश कुमार, गायत्री शक्तिपीठ में देवमुनि विश्वकर्मा, आर के पब्लिक स्कूल ऊँचरी में प्राचार्य राजेश कुमार पांडेय, एलके पब्लिक स्कूल में ललन साह, द कार्नर स्टोन पब्लिक स्कूल में निदेशक चक्रवर्ती चौबे द्वारा कराया गया।

थाना परिसर में योगाभ्यास करा रहे थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा उपस्थित जवानों को बताया कि योग करने से केवल शारीरिक लाभ ही नही मिलता, बल्कि आध्यात्मिक लाभ एवं मानसिक शांति भी मिलती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह बच्चा हो या बूढ़ा सभी को इस व्यस्त समय में कुछ समय निकालकर योगाभ्यास करना चाहिए। इसी तरह प्रायः सभी विद्यालयों में योगाभ्यास किया गया।

इधर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में योगाभ्यास नही किये जाने के संबंध में पूछने पर दूरभाष पर बीडीओ सतीश भगत ने बताया कि सभी पंचायत मुख्यालयों पर योगाभ्यास किया गया है। सीओ शम्भू राम ने बताया कि चिठ्ठी में आदेश था कि सभी पंचायत मुख्यालय एव चौपालों पर योगाभ्यास का आयोजन करना है। प्रखंड कार्यालय में योगाभ्यास करने का कोई आदेश नही था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now