ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

IPL 2024: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर-1 मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट से बड़ी जीत के साथ चौथी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। हैदराबाद का सफर हालांकि समाप्त नहीं हुआ है और उसके पास क्वालिफायर-2 को जीतकर खिताबी मैच में प्रवेश करने का मौका होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 38 गेंद शेष रहते ही 160 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर 51 और श्रेयस अय्यर 58 रन पर नाबाद लौटे।

मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की टीम 19.3 ओवर में 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राहुल त्रिपाठी ने 55 रन, हेनरिक क्लासेन ने 32 तो वहीं, पैट कमिंस ने 30 रन की पारी खेली। कोलकाता नाइटराइडर्स के घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। इस उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। 160 का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 13.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

वहीं, हार के बाद हैदराबाद के पास फाइनल में पहुंचने का अभी एक और मौका है। सनराइजर्स हैदराबाद अब क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ेगी और उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में केकेआर की टीम से भिड़ेगी। आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला, बुधवार 22 मई को अहमदाबाद में ही राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। एलिमिनेटर में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम का सामना क्वालीफायर-2 में हैदराबाद से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *