IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम ने रविवार 12 जनवरी, 2025 को आधिकारिक तौर पर अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया। पंजाब किंग्स ने बिग बॉस के मंच पर ऐलान किया कि श्रेयस अय्यर नए सीजन में टीम की कमान संभालेंगे। अय्यर की कप्तानी में साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। ऐसे में पंजाब किंग्स उन्हें मोटी कीमत पर अपने साथ जोड़ने में सफल रही।