UN Report: संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट भारत में बड़े पैमाने पर हमले करने में असमर्थ रहा, लेकिन इसके संचालकों ने देश में स्थित अपने समर्थकों के माध्यम से अकेले हमले करने की कोशिश की।
आईएसआईएल (दाएश), अल-कायदा और संबद्ध व्यक्तियों और संस्थाओं के संबंध में विश्लेषणात्मक सहायता और प्रतिबंध निगरानी दल की रिपोर्ट के अनुसार, ये आतंकवादी समूह और सहयोगी संगठन बाहरी आतंकवाद-रोधी दबाव के प्रति लचीले और अनुकूलनशील बने हुए हैं। ISIL (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट) एक आतंकवादी समूह है जिसका लक्ष्य पश्चिम एशिया में खिलाफत स्थापित करना है। इसे इस्लामिक स्टेट और दाएश के नाम से भी जाना जाता है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अफगानिस्तान में दो दर्जन से अधिक आतंकवादी समूह सक्रिय हैं, तथा संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों का मानना है कि इस देश से उत्पन्न सुरक्षा खतरे से क्षेत्र और उसके बाहर अस्थिरता की स्थिति बनी रहेगी। इसमें कहा गया है, “क्षेत्र की हानि और वरिष्ठ तथा मध्यम स्तर के नेतृत्व के बीच टकराव के बावजूद, अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठनों की उपस्थिति ने देश की स्थिरता के साथ-साथ मध्य एशियाई और अन्य पड़ोसी राज्यों की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती पेश की है।” इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए आईएसआईएल (दाएश) द्वारा उत्पन्न खतरे पर महासचिव की 20वीं रिपोर्ट में कहा गया है कि दाएश द्वारा उत्पन्न खतरे की गंभीरता चिंताजनक बनी हुई है।