बेरूत: इजरायल ने महज 15 दिनों में ही हिजबुल्लाह को घुटनों पर ला दिया है। जमीनी लड़ाई के दौरान इजरायली सेना ने कई इलाकों पर अपना कब्जा भी कर लिया है। हिजबुल्लाह के उपनेता नईम कासिम ने इजरायल से युद्धविराम की अपील की है। हिजबुल्लाह इजरायल के सामने गाजा की शर्त भी छोड़ने के लिए राजी है।
इजरायली सेना ने कुछ ही दिनों में हिजबुल्लाह के कई टॉप लीडर्स का खात्मा कर दिया है। हसन नसरल्लाह के बाद उसके उत्तराधिकारी सफीइद्दीन को भी मार डाला है। इसके अलावा हथियारों का जखीरा, सैकड़ों कमांडरों और आतंकियों का भी खात्मा हो चुका है। इजरायल ने साउथ लेबनान में भी काफी बढ़त हासिल कर ली है। हिजबुल्लाह का जन्मदाता और पालक ईरान है। लेकिन, इस बार ईरान ने हिजबुल्लाह को ऐसा फंसाया है कि वह पहली बार बिना शर्त युद्धविराम के लिए चिल्ला रहा है। इससे पहले हिजबुल्लाह एक ही रट लगाए बैठा था, और वह- गाजा से इजरायली सेना की वापसी थी।