---Advertisement---

पलामू-गढ़वा के सात प्रखंडों में खुले आईटीआई कॉलेज, विश्रामपुर विधायक ने सदन में उठाई मांग

On: August 25, 2025 6:00 PM
---Advertisement---

पलामू: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने विधानसभा के शून्यकाल में मांग रखी कि क्षेत्र के सात प्रखंडों—पलामू जिले के विश्रामपुर, पांडू, ऊंटारी, नावाबाजार तथा गढ़वा जिले के मझिआव, बरडीहा और कांडी में आईटीआई कॉलेज खोले जाएं।

उन्होंने कहा कि ऐसा होने से क्षेत्र के होनहार छात्र-छात्राएं तकनीकी शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे और बेहतर अवसर की तलाश में बाहर जाने को मजबूर भी नहीं होंगे। इन सातों प्रखंडों में आईटीआई कॉलेज की स्थापना से गांव के बच्चों को अपने ही क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इससे युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now