ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के नतीजों को जारी करने की तैयारी में है। जैक, मैट्रिक परीक्षा-2025 का रिजल्ट 31 मई तक जारी हो जाने की उम्मीद है। रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी अंतिम चरण में है। परीक्षा में 4.33 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। मैट्रिक के बाद इंटर का रिजल्ट जारी होगा। इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी होगा। इसके बाद इंटर कला (आर्ट्स) संकाय का रिजल्ट जारी होगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे।