गुमला: हीरादह धाम में धूमधाम से निकली जगन्नाथ रथ यात्रा, मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

---Advertisement---
गुमला: पिछले सैकड़ों वर्षों से गुमला जिला के रायडीह प्रखण्ड अन्तर्गत राजस्व ग्राम रमजा मे स्थित श्री श्री 1008, श्री रामरेखा धाम के द्वारा संचालित, श्री हिन्दू धर्म रक्षा उपकेन्द्र हीरादह धाम में भगवान शिव जी के मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 जुलाई, दिन रविवार को भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा निकाली गई। साथ ही नागपुरी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा धार्मिक मेले का आयोजन हुआ।
इस धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य अतिथी के रुप में माननीय खेदू नायक जी (जिला संगठन मंत्री) अखिल भारतीय वनवासी कल्याण केन्द्र गुमला, विशिष्ट अतिथी, मिशीर कुजूर (जिला महामंत्री), भारतीय जनता पार्टी गुमला, अतिथी, श्री संतोष कुमार सिंह (थाना प्रभारी) थाना सुरसांग, अतिथी श्रीमती, ममता सोरेंग, (प्रमुख महोदया) प्रखण्ड रायडीह उपस्थित थे।
अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में हीरादह धाम समिति के समस्त पदाधिकारी तथा सदस्य गण उपस्थित थे, मुख्य सचिव, अशोक सिंह, सह सचिव लक्ष्मण सिंह, सह सचिव, शिवशंकर सिंह, अध्यक्ष, गुड्डू सिंह, उपाध्यक्ष, श्री कमलकान्त सिंह, लेखापाल श्री विश्वनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष, सुखराम उरांव, मुख्य संरक्षक, माननिय विनय कुमार लाल जी, संरक्षक, श्रीमान सचिदानन्दन पंडा, तथा नव युवक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष, श्री गुलाब उरांव, सचिव, श्री विश्वनाथ सिंह, उपाध्यक्ष, श्री लक्ष्मण सिंह, सहःसचिव, कमलकान्त सिंह, कोषाध्यक्ष, श्री हरिनारायण सिंह, मुख्य व्यवस्थापक, श्री सुरज सिंह, तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।
नव युवक संघ के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुती हुई
कार्यक्रम में मुख्य कलाकार, श्री रामधन साय, पूर्णिमा देवी, लक्ष्मी देवी, तथा अन्य साथी गण के द्वारा जोरदार नागपुरी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती ने हजारों की भीड़ को बांधे रखा।