Jharkhand Assembly Election 2024: विश्रामपुर-मझिआंव विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं को लेकर विधायक प्रत्याशी जागृति दुबे ने बताया कि महिलाओं को हक अधिकार दिलाने के साथ-साथ यह भी वादा किया है कि जनता के साथ छल नहीं होने देंगे, भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया है। जागृति दुबे ने मीडिया को बताया कि विधायक बनने के बाद सभी प्रखंड में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। वहीं किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था और युवाओं को रोजगार देने की बात कही।
झारखंड युवा विकास पार्टी के केंद्रीय सुप्रीमो शह वरिष्ठ समाजसेवी रजनीश रंजन दुबे उर्फ विकास दुबे ने बताया कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जागृति दुबे को विधायक बनने के बाद विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र का होगा पूर्ण विकाश वही ईवीएम मशीन में 11 नंबर पर डीजल पंप छाप पर बटन दबाने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं।
