ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: जय भवानी दुर्गा पूजा समिती के द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण हेतु आज पूजा पंडाल का भूमि पूजन किया गया ꫰ अपने 36 में भव्य पंडाल के आयोजन को लेकर संस्था के सभी संरक्षक, पदाधिकारी और सदस्यों की उपस्थिति में पंडाल का भूमि पूजन किया गया ꫰ मौके पर संरक्षक उमेश कश्यप, रोहित(छोटू जी),पारस नाथ कश्यप, कोषाध्यक्ष टोनी सोनी, राजन सोनी, पवन कश्यप, लकी कन्स्याकार, प्रिंस कन्स्याकर, विनय कन्स्याकार, निरंजन कुशवाहा, किशू राज , बंटी कन्स्याकार , चंदन मालाकार, भोलू सोनी, अतुल कश्यप, अमन कश्यप, हर्ष सोनी, हनी मालाकार, प्रिंस कश्यप , इशु, राहुल मोदनवाल , मयंक सोनी उपस्थित थें ꫰

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *