शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– रामनवमी के अवसर पर श्री बंशीधर नगर एक बार फिर रामभक्ति के महासागर में पूरी तरह डूब गया। हजारों रामभक्तों की उपस्थिति में निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा ने शहर को राममय कर दिया। हर गली, हर मोड़ और हर घर से गूंज रहे थे वही दो शब्द—“जय श्रीराम… जय श्रीराम”। रविवार की संध्या शहर की गलियों, चौक-चौराहों और मंदिरों में बस एक ही स्वर गूंज रहा था—”एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम!”

ऐतिहासिक शोभायात्रा ने रचा रिकॉर्ड
लालाबागी गोसाईबाग से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई शोभायात्रा ने चचेरिया, बस स्टैंड, अहिपुरवा मोड़, हेन्हों मोड़ होते हुए हनुमान मंदिर तक की यात्रा तय की। हजारों राम भक्तों की भागीदारी वाली इस शोभायात्रा ने अपने भव्य स्वरूप और अनुशासन से नया कीर्तिमान रच दिया। वापसी में जुलूस पुनः उसी मार्ग से गुजरते हुए बस स्टैंड पहुंचकर संपन्न हुआ।

राम दरबार की झांकियों ने मोहा मन
श्रीराम सेना के नेतृत्व में निकाली गई शोभायात्रा में राम दरबार, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, हनुमान सेना सहित कई भव्य झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिन्हें देखने के लिए शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रामभक्तों ने पारंपरिक वेशभूषा और शस्त्रों के साथ भाग लिया। युवाओं द्वारा लाठी प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

भक्ति गीतों पर थिरके भक्त, गूंजा श्रीराम का नाम
“रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी” जैसे भक्ति गीतों पर भक्तगण झूम उठे। भगवा ध्वज लहराते हुए युवाओं की टोली ने पूरे शहर को केसरिया रंग में रंग दिया। चप्पे-चप्पे पर ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष के साथ माहौल भक्तिमय बना रहा।

विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भूमिका
श्रीराम सेना, हिन्दू सेना, महावीर दल, भगवा दल, बजरंग दल सहित कई संगठनों ने शोभायात्रा की अगुवाई की। शहर के प्रमुख स्थलों पर महावीरी पताकाएं और आकर्षक सजावट देखी गई।


रामनवमी पर सेवा में भी जुटे राम भक्त
चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की ओर से बस स्टैंड पर शरबत, बिस्किट, ठंडा पानी की व्यवस्था की गई। अंजुमन कमेटी ने चचेरिया में पानी-पिलावन की सेवा दी। समाजसेवी राहुल जायसवाल द्वारा थाना के सामने फ्रूटी और छाछ वितरण किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
रामनवमी के मद्देनजर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह और थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक स्वयं शोभायात्रा की निगरानी करते दिखे। बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक और प्रमुख चौकों पर ब्रैकेटिंग व्यवस्था लागू रही।
शोभायात्रा में प्रमुख लोगों की उपस्थिति
