---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर, ऑपरेशन अब भी जारी

On: May 15, 2025 4:47 AM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले के त्राल इलाके के नादेर गांव में गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद, आमिर नज़ीर और यावर अहमद के रूप में हुई है। तीनों त्राल के रहने वाले हैं। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी है। केंद्र शासित प्रदेश में 48 घंटे के भीतर यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले मंगलवार को शोपियां में लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर किया गया था।

भारतीय सेना की चिनार कोर ने आतंकी मुठभेड़ के बारे में कहा कि, 15 मई 2025 को, अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी से विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ द्वारा नादेर, त्राल, अवंतीपोरा में एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। सतर्क सैनिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखी गई और चुनौती दिए जाने पर, आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी और भीषण गोलीबारी हुई। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया गया। इलाके में अब भी ऑपरेशन जारी है, क्योंकि माना जा रहा है कि 2 से 3 आतंकी और छिपे हो सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now