जम्मू-कश्मीर: जम्मू-पूंछ नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस अचानक से गहरी खाई में जा गिरी। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, इस एक्सीडेंट में 22 लोगों की मारे जाने की सूचना है। वहीं 69 यात्री घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार ये सभी हाथरस (UP) के रहने वाले थे। ये जम्मू से शिव खोड़ी दर्शन करने जा रहे थे।वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचे हैं।