ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर : किसी बड़े कांड को अंजाम देने के फिराक में लगे 7 अपराधियों को सिदगोड़ा पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर उनकी योजना को विफल कर दिया।आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, एक मैंगजीन, एक गुप्ती, एक साबल, दो चापड़ा, दो डिफेंस स्प्रे और दो मोबाइल सेट बरामद किया गया है।

इस संदर्भ में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि नीलडीह-दलमा रोड के हाई टेंशन बिजली टावर के पास कुछ बदमाश झाड़ियों में छिपकर आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में इकट्ठा हुए हैं. इसके बाद वहां पर छापेमारी की गई थी.गोलमुरी नामदा बस्ती का हरपाल सिंह उर्फ गबरू, टूइलाडुंगरी का हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, सिदगोड़ा न्यू बारीडीह कालु बगान का मनप्रीत सिंह, गोलमुरी नामदा बस्ती का माइकल मोर्बिन डॉस उर्फ पीयूष सिंह और टूइलाडुंगरी लाइन नंबर 6 का राहुल रजक को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार पांच बदमाशों में से 4 कुख्यात पेशेवर अपराधी हैं। सिदगोड़ा के एक घर में लूटपाट करने, स्पलेंडर, स्कूटी चोरी, सिदगोड़ा में महिला से कंगन छिनतई करने, टेल्को में चेन छिनतई करने का भी आरोपी रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *