जमशेदपुर:पतंजलि नि:शुल्क योगकक्षा जुबली पार्क में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण के सफल प्रशिक्षणार्थियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें सभी सफल प्रतिभागियों को तुलसी का पौधा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि पिछले सप्ताह पतंजलि झारखंड राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार झा के नेतृत्व में पूरे झारखंड के विभिन्न जिलों से कुल 98 और पूर्वी सिंहभूम जिले से 7 प्रतिभागियों ने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।
पतंजलि योगपीठ के संस्थापक विश्व प्रसिद्ध योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज के सानिध्य में हुए एक सप्ताह के कठिन और महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में पूर्वी सिंहभूम के सभी सात प्रतिभागियों ने सफलता अर्जित की।
पूर्वी सिंहभूम के सफल प्रतिभागियों में गुलाब सिंह, दयानंद प्रसाद, विपिन कुमार, प्रमोद कुमार सिन्हा, विवेक कुमार मंडल, विसर्जन शर्मा और उत्पल महापात्र शामिल थे। अभिनंदन समारोह में पतंजलि कोल्हान प्रभारी अजय कुमार झा, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, सह प्रभारी शालिग्राम मिस्त्री, वरिष्ठ योग शिक्षिका किरण बेदी और पतंजलि जिला कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा उपस्थित थे।








